वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • व्यवस्थाविवरण 13:1-5
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 13 अगर तुम्हारे बीच कोई भविष्यवक्‍ता या सपने देखकर भविष्य बतानेवाला खड़ा होता है और कोई चिन्ह देता है या भविष्य के बारे में कुछ बताता है 2 और कहता है, ‘आओ हम दूसरे देवताओं के पीछे जाएँ और उनकी सेवा करें’ जिन्हें तुम नहीं जानते और उसने जो चिन्ह दिया है या भविष्य के बारे में जो बताया है वह सच निकलता है, 3 तो तुम उस भविष्यवक्‍ता या सपनों के ज़रिए भविष्य बतानेवाले की बात न सुनना,+ क्योंकि तुम्हारा परमेश्‍वर यहोवा यह जानने के लिए तुम्हें परख रहा है+ कि तुम पूरे दिल और पूरी जान से अपने परमेश्‍वर यहोवा से प्यार करते हो या नहीं।+ 4 तुम सिर्फ अपने परमेश्‍वर यहोवा के पीछे चलना, उसी का डर मानना, उसकी आज्ञाओं का पालन करना, उसकी बात मानना, उसी की सेवा करना और उसी को मज़बूती से थामे रहना।+ 5 मगर उस भविष्यवक्‍ता या सपनों के ज़रिए भविष्य बतानेवाले को मौत की सज़ा दी जाए,+ क्योंकि वह तुम्हारे परमेश्‍वर यहोवा से बगावत करने के लिए लोगों को भड़काता है जो तुम्हें गुलामी के घर, मिस्र से छुड़ाकर लाया है। उस भविष्यवक्‍ता या सपनों के ज़रिए भविष्य बतानेवाले को मार डालना क्योंकि वह उस रास्ते से फिर जाने के लिए लोगों को भड़काता है, जिस पर चलने की आज्ञा तुम्हारे परमेश्‍वर यहोवा ने तुम्हें दी है। तुम अपने बीच से बुराई मिटा देना।+

  • यिर्मयाह 28:11-17
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 11 फिर हनन्याह ने सब लोगों के सामने कहा, “यहोवा कहता है, ‘दो साल के अंदर मैं इसी तरह सब राष्ट्रों की गरदन से बैबिलोन के राजा नबूकदनेस्सर का जुआ उतारकर तोड़ दूँगा।’”+ तब भविष्यवक्‍ता यिर्मयाह वहाँ से चला गया।

      12 जब भविष्यवक्‍ता हनन्याह ने भविष्यवक्‍ता यिर्मयाह की गरदन से जुआ उतारकर तोड़ दिया, तो उसके बाद यहोवा का यह संदेश यिर्मयाह के पास पहुँचा: 13 “जाकर हनन्याह से कह, ‘यहोवा कहता है, “तूने लकड़ी के जुए तोड़ दिए हैं,+ मगर इनकी जगह लोहे के जुए रखे जाएँगे।” 14 क्योंकि सेनाओं का परमेश्‍वर और इसराएल का परमेश्‍वर यहोवा कहता है, “मैं इन सब राष्ट्रों की गरदन पर एक लोहे का जुआ रखूँगा ताकि वे बैबिलोन के राजा नबूकदनेस्सर की गुलामी करें। उन्हें उसकी गुलामी करनी ही पड़ेगी।+ मैं मैदान के जंगली जानवरों को भी उसके हाथ में कर दूँगा।”’”+

      15 फिर भविष्यवक्‍ता यिर्मयाह ने भविष्यवक्‍ता हनन्याह+ से कहा, “हे हनन्याह, मेहरबानी करके सुन! तुझे यहोवा ने नहीं भेजा है। तूने इन लोगों को एक झूठी बात पर यकीन दिलाया है।+ 16 इसलिए यहोवा कहता है, ‘देख! मैं तुझे धरती से मिटा दूँगा। इसी साल तू मर जाएगा क्योंकि तूने यहोवा के खिलाफ बगावत भड़कायी है।’”+

      17 भविष्यवक्‍ता हनन्याह उसी साल के सातवें महीने में मर गया।

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें