-
व्यवस्थाविवरण 13:5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 मगर उस भविष्यवक्ता या सपनों के ज़रिए भविष्य बतानेवाले को मौत की सज़ा दी जाए,+ क्योंकि वह तुम्हारे परमेश्वर यहोवा से बगावत करने के लिए लोगों को भड़काता है जो तुम्हें गुलामी के घर, मिस्र से छुड़ाकर लाया है। उस भविष्यवक्ता या सपनों के ज़रिए भविष्य बतानेवाले को मार डालना क्योंकि वह उस रास्ते से फिर जाने के लिए लोगों को भड़काता है, जिस पर चलने की आज्ञा तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुम्हें दी है। तुम अपने बीच से बुराई मिटा देना।+
-
-
यिर्मयाह 29:32पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
32 इसलिए यहोवा कहता है, ‘अब मैं नेहेलामी शमायाह और उसके वंशजों को सज़ा देनेवाला हूँ। उसके वंशजों में से एक भी आदमी इन लोगों के बीच ज़िंदा नहीं बचेगा। मैं अपने लोगों के साथ जो भलाई करूँगा, उसे वह नहीं देख पाएगा, क्योंकि उसने यहोवा के खिलाफ बगावत भड़कायी है।’ यहोवा का यह ऐलान है।”’”
-