18 न्यायी मामले की अच्छी छानबीन करेंगे+ और अगर यह साबित हो जाए कि गवाही देनेवाला झूठा है और उसने अपने साथी पर झूठा इलज़ाम लगाया है, 19 तो उस झूठे गवाह को वही सज़ा देना, जो उसने अपने भाई को दिलाने की साज़िश की थी।+ इस तरह तुम अपने बीच से बुराई मिटा देना।+