23 तुम्हारा परमेश्वर यहोवा उन जातियों को तुम्हारे हाथ में कर देगा और तुम तब तक उन्हें हराते रहोगे जब तक कि वे मिट न जाएँ।+ 24 वह उनके राजाओं को तुम्हारे हाथ में दे देगा+ और तुम धरती से उनका नाम मिटा दोगे।+ उनमें से कोई भी तुम्हारे खिलाफ नहीं उठेगा+ और तुम उन सबका नाश कर दोगे।+