-
इब्रानियों 9:18-20पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
18 इसी वजह से पहला करार भी खून के आधार पर ही पक्का किया गया था। 19 जब मूसा ने सब लोगों के सामने कानून की हर आज्ञा पढ़कर सुनायी, तो उसने बैलों और बकरों के खून के साथ पानी लिया और सुर्ख लाल ऊन और मरुए से करार की किताब* पर और सब लोगों पर छिड़का 20 और कहा, “यह खून उस करार को पक्का करता है जिसे मानने की आज्ञा परमेश्वर ने तुम सबको दी है।”+
-