-
निर्गमन 24:6-8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 फिर मूसा ने उन जानवरों के खून में से आधा खून लेकर कटोरों में डाला और आधा खून वेदी पर छिड़क दिया। 7 तब मूसा ने करार की किताब ली और उसे लोगों के सामने पढ़कर सुनाया।+ उन्होंने कहा, “यहोवा ने जो-जो कहा है, वह सब हम करेंगे और उसकी हर आज्ञा मानेंगे।”+ 8 तब मूसा ने वह खून लेकर लोगों पर छिड़का+ और कहा, “तुमने इस किताब में लिखी बातों को मानने की हामी भरी है इसलिए देखो, यहोवा ने तुम्हारे साथ जो करार किया है उसे यह खून पक्का करता है।”+
-