-
इब्रानियों 9:4, 5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
4 इस भाग में सोने का एक धूपदान+ और करार का वह संदूक+ था जो पूरा-का-पूरा सोने से मढ़ा हुआ था।+ संदूक के अंदर सोने का वह मर्तबान था जिसमें मन्ना+ था और हारून की वह छड़ी थी जिसमें कलियाँ निकल आयी थीं+ और करार की पटियाएँ+ थीं। 5 इस संदूक के ऊपर शानदार करूब बने थे, जो प्रायश्चित के ढकने* पर छाया किए हुए थे।+ मगर अभी इन सब चीज़ों का ब्यौरा नहीं दिया जा सकता।
-