-
निर्गमन 36:8-13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
8 सब हुनरमंद कारीगरों+ ने बटे हुए बढ़िया मलमल, नीले धागे, बैंजनी ऊन और सुर्ख लाल धागे से डेरे+ के लिए दस कपड़े बनाए। उसने* इन कपड़ों पर कढ़ाई करके करूब बनाए।+ 9 हर कपड़ा 28 हाथ* लंबा और 4 हाथ चौड़ा था। दसों कपड़े एक ही नाप के थे। 10 फिर उसने इनमें से पाँच कपड़ों को एक-दूसरे से जोड़ दिया और बाकी पाँच को भी एक-दूसरे से जोड़ दिया। 11 इसके बाद उसने पाँच कपड़ों के एक भाग के उस छोर पर नीले धागे के फंदे बनाए, जहाँ दूसरा भाग उससे जोड़ा जाता। उसने दूसरे भाग के उस छोर पर भी फंदे बनाए, जहाँ वह पहले भाग से जोड़ा जाता। 12 उसने दोनों भागों के छोर पर पचास-पचास फंदे बनाए ताकि ये फंदे एक-दूसरे के आमने-सामने हों और दोनों भागों को जोड़ सकें। 13 आखिर में उसने सोने की 50 चिमटियाँ बनायीं और उनसे दोनों भागों को जोड़ दिया। इस तरह एक बड़ा कपड़ा तैयार हो गया।
-