निर्गमन 39:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 फिर उसने कढ़ाई का काम करवाकर सीनाबंद तैयार किया।+ एपोद की तरह सीनाबंद भी इन चीज़ों से तैयार किया गया: सोना, नीला धागा, बैंजनी ऊन, सुर्ख लाल धागा और बटा हुआ बढ़िया मलमल।+ निर्गमन 39:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 इसके बाद उन्होंने सीनेबंद के लिए शुद्ध सोने की बटी हुई ज़ंजीरें बनायीं जो दिखने में डोरियों जैसी थीं।+ लैव्यव्यवस्था 8:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 फिर उसने हारून पर सीनाबंद बाँधा+ और उसके अंदर ऊरीम और तुम्मीम रखे।+
8 फिर उसने कढ़ाई का काम करवाकर सीनाबंद तैयार किया।+ एपोद की तरह सीनाबंद भी इन चीज़ों से तैयार किया गया: सोना, नीला धागा, बैंजनी ऊन, सुर्ख लाल धागा और बटा हुआ बढ़िया मलमल।+
15 इसके बाद उन्होंने सीनेबंद के लिए शुद्ध सोने की बटी हुई ज़ंजीरें बनायीं जो दिखने में डोरियों जैसी थीं।+