-
लैव्यव्यवस्था 8:25-28पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
25 फिर उसने मेढ़े की चरबी, उसकी चरबीवाली मोटी पूँछ और वह सारी चरबी ली जो अंतड़ियों को ढके रहती है और जो कलेजे के आस-पास होती है और दोनों गुरदे और उनकी चरबी और दायाँ पैर भी लिया।+ 26 साथ ही, उसने यहोवा के सामने रखी बिन-खमीर की रोटियों की टोकरी में से बिन-खमीर की छल्ले जैसी एक रोटी,+ तेल से गूँधकर बनायी गयी छल्ले जैसी एक रोटी+ और एक पापड़ी ली। उसने ये रोटियाँ मेढ़े की चरबी और उसके दाएँ पैर के ऊपर रखीं। 27 इसके बाद उसने ये सारी चीज़ें हारून और उसके बेटों की हथेलियों पर रखीं और ये चीज़ें यहोवा के सामने आगे-पीछे हिलायीं। यह हिलाकर दिया गया चढ़ावा था। 28 फिर मूसा ने उनके हाथ से ये सारी चीज़ें लीं और वेदी पर होम-बलि के ऊपर रखकर जलायीं जिससे इनका धुआँ उठा। यह याजकपद सौंपने के मौके पर दी गयी बलि थी जिसकी सुगंध पाकर परमेश्वर खुश हुआ। यह आग में जलाकर यहोवा को दिया गया चढ़ावा था।
-