-
निर्गमन 29:22-25पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
22 फिर मेढ़े की चरबी, उसकी चरबीवाली मोटी पूँछ और वह चरबी जो अंतड़ियों को ढके रहती है और कलेजे के आस-पास होती है, दोनों गुरदे और उनके ऊपर की चरबी+ और दायाँ पैर अलग रखना क्योंकि यह मेढ़ा याजकपद सौंपने के मौके पर चढ़ाया जानेवाला मेढ़ा है।+ 23 साथ ही ये चीज़ें भी लेना: यहोवा के सामने रखी गयी बिन-खमीर की रोटियों की टोकरी में से एक गोल रोटी, एक पापड़ी और तेल से गूँधकर बनायी गयी छल्ले जैसी रोटी। 24 ये सारी चीज़ें तू हारून और उसके बेटों के हाथ पर रखना और इन चीज़ों को आगे-पीछे हिलाना। यह यहोवा के सामने हिलाया जानेवाला चढ़ावा है। 25 इसके बाद तू उनके हाथ से ये चीज़ें लेना और वेदी पर होम-बलि के ऊपर रखकर जलाना, जिससे उठनेवाली सुगंध से यहोवा खुश होगा। यह आग में जलाकर यहोवा को दिया जानेवाला चढ़ावा है।
-