निर्गमन 38:25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 25 और जितने इसराएली आदमियों के नाम लिखे गए थे उनकी दी हुई कुल चाँदी, पवित्र-स्थान के शेकेल* के मुताबिक 100 तोड़े और 1,775 शेकेल थी। गिनती 1:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 “तू हारून को साथ लेकर इसराएलियों* की पूरी मंडली की गिनती लेना+ और हरेक आदमी का नाम उसके घराने और उसके पिता के कुल के मुताबिक लिखना। 2 शमूएल 24:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 मगर लोगों की गिनती लेने के बाद दाविद का मन* उसे बुरी तरह कचोटने लगा।+ दाविद ने यहोवा से कहा, “मैंने लोगों की गिनती लेकर बहुत बड़ा पाप किया है।+ हे यहोवा, दया करके अपने सेवक को माफ कर दे।+ मैंने बड़ी मूर्खता का काम किया है।”+ 2 शमूएल 24:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 फिर यहोवा ने इसराएल पर महामारी का कहर ढाया,+ जो सुबह से लेकर तय समय तक फैली रही। इस महामारी की वजह से दान से लेकर बेरशेबा+ तक 70,000 लोग मारे गए।+
25 और जितने इसराएली आदमियों के नाम लिखे गए थे उनकी दी हुई कुल चाँदी, पवित्र-स्थान के शेकेल* के मुताबिक 100 तोड़े और 1,775 शेकेल थी।
2 “तू हारून को साथ लेकर इसराएलियों* की पूरी मंडली की गिनती लेना+ और हरेक आदमी का नाम उसके घराने और उसके पिता के कुल के मुताबिक लिखना।
10 मगर लोगों की गिनती लेने के बाद दाविद का मन* उसे बुरी तरह कचोटने लगा।+ दाविद ने यहोवा से कहा, “मैंने लोगों की गिनती लेकर बहुत बड़ा पाप किया है।+ हे यहोवा, दया करके अपने सेवक को माफ कर दे।+ मैंने बड़ी मूर्खता का काम किया है।”+
15 फिर यहोवा ने इसराएल पर महामारी का कहर ढाया,+ जो सुबह से लेकर तय समय तक फैली रही। इस महामारी की वजह से दान से लेकर बेरशेबा+ तक 70,000 लोग मारे गए।+