-
1 इतिहास 21:14, 15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
14 फिर यहोवा ने इसराएल पर महामारी का कहर ढाया+ जिससे 70,000 लोग मारे गए।+ 15 इतना ही नहीं, सच्चे परमेश्वर ने एक स्वर्गदूत को यरूशलेम का नाश करने के लिए भेजा। मगर जैसे ही यहोवा ने उसे तबाह करते देखा, उसे बड़ा दुख हुआ*+ और उसने नाश करनेवाले स्वर्गदूत से कहा, “बस, अब रुक जा!+ अपना हाथ रोक ले।” उस वक्त यहोवा का स्वर्गदूत यबूसी+ ओरनान के खलिहान+ के बिलकुल पास खड़ा था।
-