26 हर आदमी ने पवित्र-स्थान के शेकेल* के मुताबिक आधा शेकेल चाँदी लाकर दी थी। कुल मिलाकर 6,03,550 आदमियों के नाम लिखे गए थे जिनकी उम्र 20 या उससे ज़्यादा थी।+
3 तुम उन सभी आदमियों का नाम लिखना जिनकी उम्र 20 साल या उससे ज़्यादा है+ और जो इसराएल की सेना में काम करने के योग्य हैं। तुम उनके नाम उनके अपने-अपने दल के मुताबिक लिखना।
26उस कहर के बाद+ यहोवा ने मूसा और हारून याजक के बेटे एलिआज़र से कहा, 2 “इसराएल की मंडली के उन सभी आदमियों की गिनती लेना जिनकी उम्र 20 साल या उससे ज़्यादा है और जो इसराएल की सेना में काम करने के योग्य हैं। हरेक का नाम उसके पिता के कुल के मुताबिक लिखना।”+