-
2 इतिहास 2:13, 14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
13 मैं तेरे पास हूराम-अबी नाम के एक समझदार और कुशल कारीगर को भेज रहा हूँ+ 14 जिसकी माँ दान गोत्र की है और पिता सोर का था। उसे सोने, चाँदी, ताँबे, लोहे, पत्थर, लकड़ी, बैंजनी ऊन, गहरे लाल रंग के धागे और नीले धागे और बेहतरीन कपड़ों के काम का तजुरबा है।+ वह हर तरह की नक्काशी और हर तरह की कारीगरी कर सकता है।+ वह तेरे कुशल कारीगरों के साथ और मेरे मालिक यानी तेरे पिता दाविद के कुशल कारीगरों के साथ मिलकर काम करेगा।
-