-
1 राजा 7:13, 14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
13 राजा सुलैमान ने अपने आदमियों को सोर भेजकर हीराम+ को बुलवाया। 14 हीराम की माँ नप्ताली गोत्र से थी और एक विधवा थी। हीराम का पिता सोर का रहनेवाला था और ताँबे का काम करता था।+ हीराम को ताँबे* के हर तरह के काम की अच्छी समझ थी और काफी तजुरबा था।+ उसे इस काम में महारत हासिल थी। इसलिए वह राजा सुलैमान के पास आया और उसका सारा काम किया।
-
-
2 इतिहास 4:11-16पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 हीराम ने हंडियाँ, बेलचे और कटोरे भी बनाए।+
इस तरह हीराम ने सच्चे परमेश्वर के भवन के लिए वह सारा काम पूरा किया जो राजा सुलैमान ने उसे दिया था। उसने यह सब बनाया:+ 12 दो खंभे+ और उनके ऊपर दो कटोरानुमा कंगूरे, कंगूरों की सजावट के लिए दो-दो जालीदार काम,+ 13 दोनों जालीदार काम के लिए 400 अनार,+ यानी हर जालीदार काम के लिए दो कतारों में अनार जिससे दोनों खंभों पर कटोरानुमा कंगूरे ढक जाएँ,+ 14 दस हौदियाँ और उन्हें ढोने के लिए दस हथ-गाड़ियाँ,*+ 15 पानी का बड़ा हौद और उसके नीचे 12 बैल,+ 16 हंडियाँ, बेलचे, काँटे+ और उनसे जुड़ी बाकी सारी चीज़ें। हूराम-अबीव+ ने राजा सुलैमान के कहे मुताबिक यहोवा के भवन के लिए यह सब झलकाए हुए ताँबे से तैयार किया।
-