15 तू कढ़ाई का काम करनेवाले से न्याय का सीनाबंद+ बनवाना। इसे भी एपोद की तरह इन चीज़ों से बनवाना: सोना, नीला धागा, बैंजनी ऊन, सुर्ख लाल धागा और बटा हुआ बढ़िया मलमल।+
39फिर उन्होंने पवित्र-स्थान में सेवा करनेवालों के लिए नीले धागे, बैंजनी ऊन और सुर्ख लाल धागे+ से बढ़िया बुनाई करके पोशाकें तैयार कीं। उन्होंने हारून के लिए पवित्र पोशाक तैयार की,+ ठीक जैसे यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी।
7 फिर मूसा ने हारून को उसका कुरता पहनाया+ और उस पर कमर-पट्टी बाँधी।+ इसके बाद उसे बिन आस्तीन का बागा+ और उसके ऊपर एपोद पहनाया+ और एपोद को बुने हुए कमरबंद से कसकर बाँध दिया।+