निर्गमन 20:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 तुम अपने लिए कोई मूरत न तराशना। ऊपर आसमान में, नीचे ज़मीन पर और पानी में जो कुछ है, उनमें से किसी के भी आकार की कोई चीज़ न बनाना।+ नहेमायाह 9:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 तब भी नहीं जब उन्होंने बछड़े की एक मूरत ढालकर इसराएलियों से कहा, ‘यही तुम्हारा परमेश्वर है जो तुम्हें मिस्र से बाहर ले आया है।’+ और उन्होंने बुरे-से-बुरा काम करके तेरा अपमान किया। भजन 106:19, 20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 उन्होंने होरेब में एक बछड़ा बनाया,धातु की मूरत* के आगे दंडवत किया।+20 उन्होंने मेरी महिमा करने के बजाय,घास खानेवाले बैल की मूरत की महिमा की।+
4 तुम अपने लिए कोई मूरत न तराशना। ऊपर आसमान में, नीचे ज़मीन पर और पानी में जो कुछ है, उनमें से किसी के भी आकार की कोई चीज़ न बनाना।+
18 तब भी नहीं जब उन्होंने बछड़े की एक मूरत ढालकर इसराएलियों से कहा, ‘यही तुम्हारा परमेश्वर है जो तुम्हें मिस्र से बाहर ले आया है।’+ और उन्होंने बुरे-से-बुरा काम करके तेरा अपमान किया।
19 उन्होंने होरेब में एक बछड़ा बनाया,धातु की मूरत* के आगे दंडवत किया।+20 उन्होंने मेरी महिमा करने के बजाय,घास खानेवाले बैल की मूरत की महिमा की।+