-
व्यवस्थाविवरण 4:15-18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
15 होरेब में जब यहोवा ने तुमसे आग के बीच से बात की, तो उस वक्त तुमने उसका कोई रूप नहीं देखा था। इसलिए तुम खुद पर कड़ी नज़र रखो 16 कि तुम पूजा के लिए कोई मूरत बनाकर भ्रष्ट न हो जाओ। तुम किसी के भी रूप की मूरत नहीं बनाओगे, न आदमी की न औरत की,+ 17 न धरती के किसी जानवर की, न आसमान में उड़नेवाले किसी पंछी की,+ 18 न ज़मीन पर रेंगनेवाले किसी जीव की और न ही धरती के पानी में रहनेवाली किसी मछली की।+
-