-
व्यवस्थाविवरण 9:18, 19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
18 फिर मैं पहले की तरह यहोवा के सामने मुँह के बल ज़मीन पर गिरा और 40 दिन, 40 रात ऐसा करता रहा। मैंने न खाना खाया, न पानी पीया+ क्योंकि तुमने यहोवा की नज़र में बुरे काम करके पाप किया था और उसे क्रोध दिलाया था। 19 यहोवा का क्रोध देखकर मैं डर गया था क्योंकि वह तुम पर इतना भड़का हुआ था+ कि तुम सबको नाश करनेवाला था। मगर यहोवा ने इस बार भी मेरी फरियाद सुनी।+
-