निर्गमन 32:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 तब मूसा ने अपने परमेश्वर यहोवा से फरियाद की,+ “हे यहोवा, तू क्यों अपने लोगों पर इतना भड़क रहा है? तू कितने बड़े-बड़े अजूबे करके अपने शक्तिशाली हाथ से उन्हें मिस्र से निकालकर लाया है। अब तू क्यों उन्हें मिटा देना चाहता है?+ निर्गमन 32:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 तब यहोवा ने अपने लोगों पर कहर लाने की बात पर दोबारा गौर किया।*+ भजन 106:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 वह उन्हें मिटाने की आज्ञा देने ही वाला थाकि तभी उसके चुने हुए जन मूसा ने उससे फरियाद की*कि वह अपनी जलजलाहट शांत करे जो उन्हें नाश कर सकती थी।+
11 तब मूसा ने अपने परमेश्वर यहोवा से फरियाद की,+ “हे यहोवा, तू क्यों अपने लोगों पर इतना भड़क रहा है? तू कितने बड़े-बड़े अजूबे करके अपने शक्तिशाली हाथ से उन्हें मिस्र से निकालकर लाया है। अब तू क्यों उन्हें मिटा देना चाहता है?+
23 वह उन्हें मिटाने की आज्ञा देने ही वाला थाकि तभी उसके चुने हुए जन मूसा ने उससे फरियाद की*कि वह अपनी जलजलाहट शांत करे जो उन्हें नाश कर सकती थी।+