भजन 25:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 हे यहोवा, मुझे अपनी राहें दिखा,+मुझे अपने रास्ते सिखा।+ भजन 27:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 हे यहोवा, मुझे अपनी राह सिखा,+दुश्मनों से बचाने के लिए मुझे सीधाई की राह पर ले चल। भजन 86:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 हे यहोवा, मुझे अपनी राह के बारे में सिखा।+ मैं तेरी सच्चाई की राह पर चलूँगा।+ मेरे मन को एक कर* कि मैं तेरे नाम का डर मानूँ।+ भजन 119:33 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 33 हे यहोवा, तू अपने नियमों की राह मुझे सिखा,+मैं अंत तक उस राह पर चलता रहूँगा।+ यशायाह 30:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 और अगर कभी तू सही राह से भटककर दाएँ या बाएँ मुड़े, तो तेरे कानों में पीछे से यह आवाज़ आएगी, “राह यही है,+ इसी पर चल।”+
11 हे यहोवा, मुझे अपनी राह के बारे में सिखा।+ मैं तेरी सच्चाई की राह पर चलूँगा।+ मेरे मन को एक कर* कि मैं तेरे नाम का डर मानूँ।+
21 और अगर कभी तू सही राह से भटककर दाएँ या बाएँ मुड़े, तो तेरे कानों में पीछे से यह आवाज़ आएगी, “राह यही है,+ इसी पर चल।”+