निर्गमन 33:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 अगर तू वाकई मुझसे खुश है तो मेहरबानी करके मुझे अपनी राहों के बारे में सिखा+ ताकि मैं तुझे जान सकूँ और तेरी कृपा पाता रहूँ। और इस राष्ट्र के बारे में यह मत भूल जाना कि ये तेरे अपने लोग हैं।”+ भजन 86:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 हे यहोवा, मुझे अपनी राह के बारे में सिखा।+ मैं तेरी सच्चाई की राह पर चलूँगा।+ मेरे मन को एक कर* कि मैं तेरे नाम का डर मानूँ।+ भजन 143:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 मुझे भोर को अपने अटल प्यार के बारे में सुना,क्योंकि मैं तुझ पर भरोसा रखता हूँ। मुझे वह रास्ता दिखा जिस पर मुझे चलना चाहिए,+क्योंकि मैं तेरी तरफ मुड़ता हूँ।
13 अगर तू वाकई मुझसे खुश है तो मेहरबानी करके मुझे अपनी राहों के बारे में सिखा+ ताकि मैं तुझे जान सकूँ और तेरी कृपा पाता रहूँ। और इस राष्ट्र के बारे में यह मत भूल जाना कि ये तेरे अपने लोग हैं।”+
11 हे यहोवा, मुझे अपनी राह के बारे में सिखा।+ मैं तेरी सच्चाई की राह पर चलूँगा।+ मेरे मन को एक कर* कि मैं तेरे नाम का डर मानूँ।+
8 मुझे भोर को अपने अटल प्यार के बारे में सुना,क्योंकि मैं तुझ पर भरोसा रखता हूँ। मुझे वह रास्ता दिखा जिस पर मुझे चलना चाहिए,+क्योंकि मैं तेरी तरफ मुड़ता हूँ।