3 मैं अब्राहम, इसहाक और याकूब के सामने प्रकट होता था और मैंने उन पर ज़ाहिर किया कि मैं सर्वशक्तिमान परमेश्वर हूँ।+ मगर अपने नाम यहोवा+ से मैंने खुद को उन पर ज़ाहिर नहीं किया था।+
19 परमेश्वर ने कहा, “मैं तेरे सामने से गुज़रूँगा और तू देख पाएगा कि मैं कितना भला हूँ। मैं तेरे सामने अपने नाम यहोवा का ऐलान करूँगा।+ मैं जिनसे खुश होता हूँ उन पर मेहरबानी करूँगा और जिन पर दया दिखाना चाहता हूँ, उन पर दया दिखाऊँगा।”+