भजन 83:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 लोग जानें कि सिर्फ तू जिसका नाम यहोवा है,+सारी धरती के ऊपर परम-प्रधान है।+ लूका 11:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 तब उसने कहा, “जब भी तुम प्रार्थना करो तो कहो: ‘हे पिता, तेरा नाम पवित्र किया जाए।*+ तेरा राज आए।+ यूहन्ना 12:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 28 पिता अपने नाम की महिमा कर।” तब आकाश से आवाज़+ आयी: “मैंने इसकी महिमा की है और फिर से करूँगा।”+ प्रेषितों 15:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 शिमौन*+ ने पूरा ब्यौरा देकर बताया कि परमेश्वर ने कैसे पहली बार गैर-यहूदी राष्ट्रों की तरफ ध्यान दिया ताकि उनके बीच से ऐसे लोगों को इकट्ठा करे जो परमेश्वर के नाम से पहचाने जाएँ।+ प्रकाशितवाक्य 15:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 वे परमेश्वर के दास मूसा का और मेम्ने+ का यह गीत गा रहे थे:+ “हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर यहोवा,*+ तेरे काम कितने महान और लाजवाब हैं।+ हे युग-युग के राजा,+ तेरी राहें कितनी नेक और सच्ची हैं।+
14 शिमौन*+ ने पूरा ब्यौरा देकर बताया कि परमेश्वर ने कैसे पहली बार गैर-यहूदी राष्ट्रों की तरफ ध्यान दिया ताकि उनके बीच से ऐसे लोगों को इकट्ठा करे जो परमेश्वर के नाम से पहचाने जाएँ।+
3 वे परमेश्वर के दास मूसा का और मेम्ने+ का यह गीत गा रहे थे:+ “हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर यहोवा,*+ तेरे काम कितने महान और लाजवाब हैं।+ हे युग-युग के राजा,+ तेरी राहें कितनी नेक और सच्ची हैं।+