निर्गमन 6:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 मैं अब्राहम, इसहाक और याकूब के सामने प्रकट होता था और मैंने उन पर ज़ाहिर किया कि मैं सर्वशक्तिमान परमेश्वर हूँ।+ मगर अपने नाम यहोवा+ से मैंने खुद को उन पर ज़ाहिर नहीं किया था।+ भजन 68:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 परमेश्वर के लिए गीत गाओ, उसके नाम की तारीफ में गीत गाओ।*+ उस परमेश्वर के लिए गाओ जिसकी सवारी वीरानों से गुज़रती है।* उसका नाम याह* है!+ उसके आगे आनंद मनाओ! यशायाह 42:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 मैं यहोवा हूँ, यही मेरा नाम है।मैं अपनी महिमा किसी और को न दूँगा,*न अपनी तारीफ खुदी हुई मूरतों को दूँगा।+ यशायाह 54:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 “तेरा महान रचनाकार+ ही तेरा पति* है,+सेनाओं का परमेश्वर यहोवा उसका नाम है,इसराएल का पवित्र परमेश्वर तेरा छुड़ानेवाला है,+ उसे पूरी धरती का परमेश्वर कहा जाएगा।+
3 मैं अब्राहम, इसहाक और याकूब के सामने प्रकट होता था और मैंने उन पर ज़ाहिर किया कि मैं सर्वशक्तिमान परमेश्वर हूँ।+ मगर अपने नाम यहोवा+ से मैंने खुद को उन पर ज़ाहिर नहीं किया था।+
4 परमेश्वर के लिए गीत गाओ, उसके नाम की तारीफ में गीत गाओ।*+ उस परमेश्वर के लिए गाओ जिसकी सवारी वीरानों से गुज़रती है।* उसका नाम याह* है!+ उसके आगे आनंद मनाओ!
8 मैं यहोवा हूँ, यही मेरा नाम है।मैं अपनी महिमा किसी और को न दूँगा,*न अपनी तारीफ खुदी हुई मूरतों को दूँगा।+
5 “तेरा महान रचनाकार+ ही तेरा पति* है,+सेनाओं का परमेश्वर यहोवा उसका नाम है,इसराएल का पवित्र परमेश्वर तेरा छुड़ानेवाला है,+ उसे पूरी धरती का परमेश्वर कहा जाएगा।+