-
1 पतरस 2:9, 10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 मगर तुम “एक चुनी हुई जाति, शाही याजकों का दल और एक पवित्र राष्ट्र हो+ और परमेश्वर की खास जागीर बनने के लिए चुने गए लोग हो+ ताकि तुम सारी दुनिया में उसके महान गुणों* का ऐलान करो”+ जिसने तुम्हें अंधकार से निकालकर अपनी शानदार रौशनी में बुलाया है।+ 10 क्योंकि एक वक्त ऐसा था जब तुम परमेश्वर के लोग नहीं थे, मगर अब उसके लोग हो।+ तुम ऐसे थे जिन पर दया नहीं की गयी थी, मगर अब ऐसे लोग हो जिन पर दया की गयी है।+
-