-
निर्गमन 13:15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
15 वहाँ का फिरौन बहुत ढीठ था, उसने हमें छोड़ने से साफ इनकार कर दिया था।+ इसलिए यहोवा ने मिस्रियों के सभी पहलौठों को, इंसानों के पहलौठों से लेकर जानवरों के पहलौठों तक को मार डाला।+ यही वजह है कि हम अपने सभी जानवरों के नर पहलौठों को यहोवा के लिए बलि चढ़ाते हैं और अपने सभी पहलौठे बेटों को दाम देकर छुड़ाते हैं।’
-
-
गिनती 18:15, 16पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
15 इंसानों और जानवरों का हर पहलौठा+ जिसे वे लाकर यहोवा को अर्पित करेंगे, तेरा होगा। लेकिन तू इंसानों में से हर पहलौठे को ज़रूर छुड़ाना।+ तुझे अशुद्ध जानवरों के पहलौठों को भी छुड़ाना होगा।+ 16 तू पहलौठे बेटे को तब छुड़ाना जब वह एक महीने का या उससे ज़्यादा समय का होता है। उसे छुड़ाने के लिए तू तय की गयी कीमत यानी पाँच शेकेल* चाँदी देना।+ ये शेकेल पवित्र-स्थान के शेकेल* के मुताबिक होने चाहिए। एक शेकेल 20 गेरा* के बराबर है।
-