26 मगर किसी को भी जानवरों के पहलौठों को अलग नहीं ठहराना चाहिए, क्योंकि वे पहलौठे होने के नाते जन्म से ही यहोवा के हैं।+ चाहे वह पहलौठा बैल हो या भेड़, वह पहले से ही यहोवा का है।+
13 हरेक पहलौठा मेरा है।+ जिस दिन मैंने मिस्र देश में सभी पहलौठों को मार डाला था,+ उसी दिन मैंने इसराएल के हर पहलौठे को अपने लिए अलग ठहराया था, चाहे इंसान के पहलौठे हों या जानवर के।+ सभी पहलौठे मेरे होंगे। मैं यहोवा हूँ।”