13 हरेक पहलौठा मेरा है।+ जिस दिन मैंने मिस्र देश में सभी पहलौठों को मार डाला था,+ उसी दिन मैंने इसराएल के हर पहलौठे को अपने लिए अलग ठहराया था, चाहे इंसान के पहलौठे हों या जानवर के।+ सभी पहलौठे मेरे होंगे। मैं यहोवा हूँ।”
15 इंसानों और जानवरों का हर पहलौठा+ जिसे वे लाकर यहोवा को अर्पित करेंगे, तेरा होगा। लेकिन तू इंसानों में से हर पहलौठे को ज़रूर छुड़ाना।+ तुझे अशुद्ध जानवरों के पहलौठों को भी छुड़ाना होगा।+
19 तुम अपने गाय-बैलों और भेड़-बकरियों में से हर पहलौठे को अपने परमेश्वर यहोवा के लिए अलग ठहराना।+ तुम अपने पहलौठे बैल से कोई काम न करवाना, न ही भेड़-बकरियों के पहलौठे का ऊन कतरना।
22 फिर जब मूसा के कानून के मुताबिक उन्हें शुद्ध करने का समय आया,+ तो वे उसे यहोवा* के सामने पेश करने के लिए यरूशलेम ले आए, 23 ठीक जैसा यहोवा* के कानून में लिखा है: “हरेक पहलौठा यहोवा* के लिए पवित्र ठहराया जाए।”+