2 फिर मूसा ने बसलेल, ओहोलीआब और सभी हुनरमंद आदमियों को बुलाया जिन्हें यहोवा ने इस काम के लिए बुद्धि दी थी।+ उनमें से हरेक के दिल ने उसे उभारा कि वह आगे बढ़कर इस काम में हाथ बँटाए।+
12 इसलिए कि अगर एक इंसान कुछ देने की इच्छा रखता है, तो उसके पास देने के लिए जो कुछ है उसे स्वीकार किया जाता है।+ उससे कुछ ऐसा देने की उम्मीद नहीं की जाती जो उसके पास नहीं है।