3 यह पोशाक तैयार करने के लिए तू उन सब कुशल कारीगरों* से बात करना जिन्हें मैंने भरपूर बुद्धि दी है।+ वे हारून के लिए ऐसी पोशाक बनाएँगे जिससे पहचान हो कि उसे याजक के नाते मेरी सेवा करने के लिए पवित्र ठहराया गया है।
6 और बसलेल की मदद के लिए मैंने दान गोत्र के ओहोलीआब+ को ठहराया है जो अहीसामाक का बेटा है। मैं सभी कुशल कारीगरों* का हुनर और भी निखार दूँगा ताकि वे ये सारी चीज़ें बनाएँ जिनके बारे में मैंने तुझे आज्ञा दी है:+
8 सब हुनरमंद कारीगरों+ ने बटे हुए बढ़िया मलमल, नीले धागे, बैंजनी ऊन और सुर्ख लाल धागे से डेरे+ के लिए दस कपड़े बनाए। उसने* इन कपड़ों पर कढ़ाई करके करूब बनाए।+