3 अगर अभिषिक्त याजक+ कोई पाप करता है+ जिससे इसराएल के सभी लोग दोषी हो जाते हैं, तो उसे चाहिए कि वह प्रायश्चित के लिए ऐसे बैल की पाप-बलि यहोवा को अर्पित करे जिसमें कोई दोष न हो।+
12 यह सब छावनी के बाहर एक साफ जगह पर ले जाना चाहिए जहाँ राख* फेंकी जाती है। वहाँ पर वह इन सारी चीज़ों को जलती लकड़ियों पर रखकर जला देगा।+ यह सब राख फेंकने की जगह पर ही जला देना चाहिए।