-
लैव्यव्यवस्था 11:21-24पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
21 जो पंखवाले कीट-पतंगे झुंड में उड़ते हैं और चार पैरों के बल चलते हैं, उनमें से सिर्फ ऐसे कीट-पतंगे तुम खा सकते हो जिनके कूदने-फाँदने के पैर भी होते हैं। 22 इस किस्म के कीट-पतंगों में से तुम इन्हें खा सकते हो: उड़नेवाली तरह-तरह की टिड्डियाँ, आम टिड्डी,+ झींगुर और टिड्डा। 23 मगर पंखवाले बाकी सभी कीट-पतंगे जो झुंड में उड़ते हैं और जिनके चार पैर होते हैं, वे तुम्हारे लिए घिनौने हों। 24 उन्हें खाने से तुम अशुद्ध हो जाओगे। जो कोई ऐसे मरे हुए कीट-पतंगों को छूता है वह शाम तक अशुद्ध रहेगा।+
-