26 तू इस तेल से भेंट के तंबू और गवाही के संदूक का अभिषेक करना।+ 27 साथ ही इन चीज़ों का भी अभिषेक करना: तंबू में रखी मेज़ और उसकी सारी चीज़ें, दीवट और उसके साथ इस्तेमाल होनेवाली सारी चीज़ें, धूप की वेदी, 28 होम-बलि की वेदी और उसके साथ इस्तेमाल होनेवाली सारी चीज़ें, हौद और उसकी टेक।