20 तुम पहले फल में से कुछ अनाज दरदरा कूटना और उससे छल्ले जैसी रोटियाँ बनाकर दान करना।+ यह तुम उसी तरीके से दान करना जैसे तुम खलिहान से लाया हुआ अनाज दान करोगे।
5 राजा का यह आदेश पाते ही इसराएलियों ने अपनी उपज के पहले फल में से यह सब बहुतायत में लाकर दिया: अनाज, नयी दाख-मदिरा, तेल,+ शहद और खेत की बाकी उपज।+ उन्होंने हर चीज़ का दसवाँ हिस्सा लाकर दिया और इस तरह उन्होंने दान में बहुत सारी चीज़ें लाकर दीं।+