-
लैव्यव्यवस्था 7:23-25पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
23 “इसराएलियों से कहना, ‘तुम बैल या मेम्ने या बकरी की चरबी हरगिज़ मत खाना।+ 24 तुम ऐसे जानवर की चरबी भी मत खाना, जो मरा हुआ पाया जाता है या जिसे किसी दूसरे जानवर ने मार डाला है। उसकी चरबी किसी और काम के लिए इस्तेमाल की जा सकती है।+ 25 जो कोई ऐसे जानवर की चरबी खाता है, जिसे वह आग में जलाकर यहोवा को देने के लिए लाता है, उसे मौत की सज़ा दी जाए।
-
-
1 राजा 8:64पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
64 उस दिन राजा ने यहोवा के भवन के सामनेवाले आँगन के बीच का हिस्सा पवित्र ठहराया क्योंकि वहाँ पर उसे होम-बलियाँ, अनाज के चढ़ावे और शांति-बलियों की चरबी चढ़ानी थी। उसने ये सारे बलिदान वहाँ इसलिए चढ़ाए क्योंकि यहोवा के सामने जो ताँबे की वेदी+ थी, वह इतनी तादाद में होम-बलियाँ, अनाज के चढ़ावे और शांति-बलियों की चरबी+ चढ़ाने के लिए छोटी पड़ जाती।
-