निर्गमन 25:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 संदूक के ढकने के दोनों किनारों पर सोने के दो करूब बनाना। सोने को हथौड़े से पीटकर ये करूब बनाना।+ निर्गमन 25:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 तू ढकने को संदूक के ऊपर रखना+ और संदूक के अंदर गवाही की वे पटियाएँ रखना जो मैं तुझे दूँगा। 1 इतिहास 28:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 फिर दाविद ने अपने बेटे सुलैमान को मंदिर का बरामदा,+ उसके कमरे, भंडार-घर, छत के खाने, भीतरी कमरे और प्रायश्चित के ढकने का भवन*+ बनाने का नमूना+ दिया।
11 फिर दाविद ने अपने बेटे सुलैमान को मंदिर का बरामदा,+ उसके कमरे, भंडार-घर, छत के खाने, भीतरी कमरे और प्रायश्चित के ढकने का भवन*+ बनाने का नमूना+ दिया।