-
2 शमूएल 13:10-12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 फिर अम्नोन ने तामार से कहा, “तू खाना* लेकर मेरे सोने के कमरे में आ। मैं तेरे हाथ से खाना चाहता हूँ।” तब तामार दिल के आकार की टिकियाँ लेकर अपने भाई अम्नोन के पास उसके सोने के कमरे में गयी। 11 जब उसने वह टिकियाँ अम्नोन को दीं तो उसने झट-से तामार को पकड़ लिया और कहा, “आ मेरी बहन, मेरे साथ सो।” 12 मगर तामार ने कहा, “नहीं मेरे भाई, मेरे साथ ऐसा नीच काम मत कर। यह इसराएल में एक बड़ा पाप है।+ तू यह शर्मनाक काम मत कर।+
-