33 तुमने यह भी सुना है कि गुज़रे ज़माने के लोगों से कहा गया था, ‘तुम ऐसी शपथ न खाना जिसे तुम पूरा न करो,+ मगर तुम यहोवा* के सामने अपनी मन्नतें पूरी करना।’+
12 खासकर मेरे भाइयो, कसमें खाना बंद करो। न तो स्वर्ग की कसम खाना न ही धरती की और न ही किसी और चीज़ की। इसके बजाय, तुम्हारी “हाँ” का मतलब हाँ हो और “न” का मतलब न+ ताकि तुम सज़ा के लायक न ठहरो।