-
रूत 2:2, 3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 एक दिन मोआबी रूत ने नाओमी से कहा, “अगर तू कहे तो क्या मैं खेतों में जाऊँ और बालें बीन लाऊँ?+ जो कोई मुझ पर दया करेगा, मैं उसके पीछे-पीछे जाकर बालें इकट्ठी करूँगी।” तब नाओमी ने कहा, “ठीक है मेरी बेटी, जा।” 3 रूत खेतों में गयी और कटाई करनेवालों के पीछे-पीछे बालें बीनने लगी। इत्तफाक से वह उस खेत में गयी, जो एलीमेलेक+ के रिश्तेदार बोअज़+ का था।
-