13 लेकिन अगर कोई आदमी शुद्ध है या दूर सफर पर नहीं है, फिर भी वह लापरवाह होकर फसह का बलिदान नहीं तैयार करता, तो उसे मौत की सज़ा दी जाए+ क्योंकि उसने तय वक्त पर यहोवा को बलिदान नहीं चढ़ाया है। उसे अपने पाप का लेखा देना होगा।
30 लेकिन अगर एक इंसान जानबूझकर पाप करता है,+ फिर चाहे वह पैदाइशी इसराएली हो या उनके बीच रहनेवाला कोई परदेसी, तो वह यहोवा की निंदा करता है। उसे मौत की सज़ा दी जाए।