निर्गमन 25:31 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 31 तू शुद्ध सोने की एक दीवट बनाना।+ सोने को हथौड़े से पीटकर यह दीवट बनाना। दीवट का पाया, उसकी डंडी, डालियाँ, फूल, कलियाँ और पंखुड़ियाँ, ये सब सोने के एक ही टुकड़े के बने हों।+ निर्गमन 39:33 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 33 फिर वे पवित्र डेरे के सभी हिस्से और उसकी सारी चीज़ें मूसा के पास ले आए:+ तंबू की चिमटियाँ,+ उसकी चौखटें,+ डंडे,+ खंभे, खाँचेदार चौकियाँ,+ निर्गमन 39:37 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 37 शुद्ध सोने की दीवट, उस पर कतार में लगाने के लिए दीए,+ दीवट के साथ इस्तेमाल होनेवाली सारी चीज़ें+ और दीए जलाने के लिए तेल,+ इब्रानियों 9:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 इस तंबू का जो पहला भाग बनाया गया था और जिसमें दीवट,+ मेज़ और चढ़ावे की रोटियाँ*+ रखी गयी थीं, वह पवित्र जगह+ कहलाता है।
31 तू शुद्ध सोने की एक दीवट बनाना।+ सोने को हथौड़े से पीटकर यह दीवट बनाना। दीवट का पाया, उसकी डंडी, डालियाँ, फूल, कलियाँ और पंखुड़ियाँ, ये सब सोने के एक ही टुकड़े के बने हों।+
33 फिर वे पवित्र डेरे के सभी हिस्से और उसकी सारी चीज़ें मूसा के पास ले आए:+ तंबू की चिमटियाँ,+ उसकी चौखटें,+ डंडे,+ खंभे, खाँचेदार चौकियाँ,+
37 शुद्ध सोने की दीवट, उस पर कतार में लगाने के लिए दीए,+ दीवट के साथ इस्तेमाल होनेवाली सारी चीज़ें+ और दीए जलाने के लिए तेल,+
2 इस तंबू का जो पहला भाग बनाया गया था और जिसमें दीवट,+ मेज़ और चढ़ावे की रोटियाँ*+ रखी गयी थीं, वह पवित्र जगह+ कहलाता है।