लैव्यव्यवस्था 27:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 फिर छुटकारे के साल वह खेत उसके असली मालिक को यानी उस आदमी को लौटा दिया जाएगा जिससे खेत खरीदा गया था।+ गिनती 36:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 फिर जब इसराएलियों के लिए छुटकारे का साल+ आएगा, तो उन लड़कियों की विरासत की ज़मीन हमेशा के लिए उस गोत्र की हो जाएगी जहाँ उनकी शादी होती है। इस तरह हमारे पुरखों के गोत्र को दी गयी विरासत में से हम उनका हिस्सा खो देंगे।” व्यवस्थाविवरण 15:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 हर सातवें साल के आखिर में तुम रिहाई का ऐलान करना।+
24 फिर छुटकारे के साल वह खेत उसके असली मालिक को यानी उस आदमी को लौटा दिया जाएगा जिससे खेत खरीदा गया था।+
4 फिर जब इसराएलियों के लिए छुटकारे का साल+ आएगा, तो उन लड़कियों की विरासत की ज़मीन हमेशा के लिए उस गोत्र की हो जाएगी जहाँ उनकी शादी होती है। इस तरह हमारे पुरखों के गोत्र को दी गयी विरासत में से हम उनका हिस्सा खो देंगे।”