10 तुम 50वें साल को पवित्र मानना और देश के सभी निवासियों के लिए छुटकारे का ऐलान करना।+ तुम सबके लिए 50वाँ साल छुटकारे का साल होगा। उस साल तुममें से हर किसी को उसकी बेची हुई जायदाद लौटा दी जाएगी। हर कोई अपने परिवार के पास लौट जाए।+
28 लेकिन अगर एक आदमी के पास अपनी ज़मीन वापस पाने का कोई रास्ता नहीं है, तो छुटकारे के साल तक ज़मीन उस आदमी की रहेगी जिसने खरीद ली है।+ फिर छुटकारे के साल, ज़मीन उसके असली मालिक को यानी उस आदमी को लौटा दी जाएगी जिसने बेची थी।+