-
व्यवस्थाविवरण 11:13-15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
13 अगर तुम लोग पूरी लगन से मेरी आज्ञाओं को मानोगे जो आज मैं तुम्हें सुना रहा हूँ और अपने परमेश्वर यहोवा से प्यार करोगे और पूरे दिल और पूरी जान से उसकी सेवा करोगे,+ 14 तो परमेश्वर तुम्हारे देश की ज़मीन के लिए वक्त पर बारिश देगा। पतझड़ और वसंत की बारिश वक्त पर होगी जिससे तुम्हें अनाज, नयी दाख-मदिरा और तेल मिलता रहेगा।+ 15 वह तुम्हारे मवेशियों के लिए मैदानों में भरपूर चरागाह देगा। इस तरह तुम्हें खाने की कमी नहीं होगी और तुम संतुष्ट रहोगे।+
-