53 तुम्हारे शहरों की घेराबंदी इतनी सख्त होगी और दुश्मन तुम्हारा इतना बुरा हाल करेंगे कि तुम्हें अपने ही बच्चों* को खाना पड़ेगा। तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुम्हें जो बेटे-बेटियाँ दिए हैं, तुम उन्हीं का माँस खाओगे।+
29 मैंने अपना बेटा दिया और हमने उसे उबालकर खाया।+ अगले दिन मैंने उससे कहा कि तू अपना बेटा दे कि हम उसे खाएँ, मगर उसने नहीं दिया। उसने अपने बेटे को छिपा लिया।”
9 मैं उन्हें अपने बेटे-बेटियों का माँस खाने पर मजबूर कर दूँगा और वे एक-दूसरे का माँस खाएँगे, क्योंकि जब उनके दुश्मन और वे लोग, जो उनकी जान के पीछे पड़े हैं, उन्हें चारों तरफ से घेर लेंगे तो वे हर तरह से बेबस हो जाएँगे।”’+
10 तेरे बीच पिता अपने बेटों का माँस खा जाएँगे+ और बेटे अपने पिताओं का माँस खा जाएँगे। मैं तेरे लोगों को सज़ा दूँगा और जो बच जाएँगे उन्हें चारों दिशाओं में तितर-बितर कर दूँगा।”’+