लैव्यव्यवस्था 26:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 29 तुम पर ऐसी नौबत आएगी कि तुम अपने ही बेटे-बेटियों का माँस खाओगे।+ विलापगीत 2:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 हे यहोवा, अपने लोगों को देख जिनके साथ तू इतनी कड़ाई से पेश आया। क्या औरतें इसी तरह अपनी संतान* को, अपनी कोख से जन्मे सेहतमंद बच्चों को खाती रहें?+ क्या इसी तरह यहोवा के पवित्र-स्थान में याजकों और भविष्यवक्ताओं का कत्ल होता रहे?+ विलापगीत 4:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 गीदड़ी भी अपने बच्चों को अपना दूध पिलाती है,मगर मेरे लोगों की बेटी कैसी बेरहम हो गयी है,+ वीराने के शुतुरमुर्ग जैसी हो गयी है।+
20 हे यहोवा, अपने लोगों को देख जिनके साथ तू इतनी कड़ाई से पेश आया। क्या औरतें इसी तरह अपनी संतान* को, अपनी कोख से जन्मे सेहतमंद बच्चों को खाती रहें?+ क्या इसी तरह यहोवा के पवित्र-स्थान में याजकों और भविष्यवक्ताओं का कत्ल होता रहे?+
3 गीदड़ी भी अपने बच्चों को अपना दूध पिलाती है,मगर मेरे लोगों की बेटी कैसी बेरहम हो गयी है,+ वीराने के शुतुरमुर्ग जैसी हो गयी है।+