-
1 राजा 13:2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 उसने यहोवा की आज्ञा के मुताबिक वेदी की तरफ मुँह करके ज़ोर से कहा, “हे वेदी! हे वेदी! तेरे लिए यहोवा का यह संदेश है: ‘देख! दाविद के घराने में योशियाह नाम का एक लड़का पैदा होगा।+ वह तुझ पर उन्हीं याजकों की बलि चढ़ा देगा जो ऊँची जगहों पर सेवा करते और तुझ पर बलिदान चढ़ाते हैं ताकि धुआँ उठे। वह तुझ पर इंसानों की हड्डियाँ जलाएगा।’”+
-
-
2 राजा 23:8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
8 फिर वह यहूदा के शहरों से सभी याजकों को बाहर ले आया और उसने गेबा+ से बेरशेबा+ तक सारी ऊँची जगहों का ऐसा हाल कर दिया कि वहाँ पूजा न की जा सके। उन जगहों पर पुजारी बलिदान चढ़ाया करते थे ताकि उनका धुआँ उठे। उसने शहर के मुखिया यहोशू के फाटक के पासवाली वे सभी ऊँची जगह भी ढा दीं जो शहर में दाखिल होने पर बायीं तरफ पड़ती थीं।
-