-
2 राजा 23:15, 16पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
15 उसने बेतेल की वेदी और ऊँची जगह भी ढा दी जिन्हें नबात के बेटे यारोबाम ने खड़ा करके इसराएल से पाप करवाया था।+ फिर उसने वह जगह आग से भस्म कर दी, सबकुछ चूर-चूर कर दिया और पूजा-लाठ जला दी।+
16 जब योशियाह ने मुड़कर पहाड़ पर कब्रें देखीं तो उसने उनमें से हड्डियाँ निकलवायीं और उन्हें उस वेदी पर जला दिया ताकि वहाँ पूजा न की जा सके। इस तरह यहोवा की वह बात पूरी हुई जो उसने अपने सेवक से ऐलान करवायी थी। सच्चे परमेश्वर के उस सेवक ने भविष्यवाणी की थी कि ये सारी घटनाएँ होंगी।+
-